अयोध्या , अक्टूबर 17 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव के अवसर पर दो दिन रामनगरी में प्रवास करेंगे। वह 19 अक्टूबर को अयोध्या आयेगे जबकि 20 को यहां से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री रामकथा पार्क से महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय में आयोजित मंडल स्तरीय स्वदेशी मेला में लगे स्टाल का अवलोकन करेंगे। स्वदेशी मेला से मुख्यमंत्री रामकथा पार्क के निकट स्थित सरयू अतिथि गृह पहुंचेंगे। वहां से रामकथा पार्क से पहले खड़ी झांकियों का अवलोकन करेंगे, कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय से निकल कर झाकिया रामकथा पार्क पहुंचती है। यहां से मुख्यमंत्री का कारवां रामकथा पार्क में लगी विकास प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचेगा, जहां वह जनपद के विकास कार्यों की प्रगति को देखेंगे।

प्रभु श्रीराम का राजतिलक करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। उतर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह रामपैडी पर दीप जलाकर दीपोत्सव 2025 की शुरुआत करेंगे। जहां दीपोत्सव का एक नया रिकॉर्ड बनेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री सरयू तट पर आरती करेंगे और यही से आतिशबाजी देखेंगे। पुनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला रामकथा पार्क पहुंचेंगे जहां विदेशी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे राम की लीलाओं का मंचन देखेंगे। यही से रात्रि विश्राम के लिए अतिथि गृह जायेगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित