जयपुर , अक्टूबर 30 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को दीपमाला स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की।
इस अवसर पर श्री बागड़े कहा कि दीपावली वर्ष पर्यंत उत्सवधर्मिता में जीवन जीने का संदेश देने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि एक से एक दीप जलता है तो सर्वत्र प्रकाश का साम्राज्य होता है। स्नेह मिलन समारोह एकता, प्रेम और सद्भाव की हमारी संस्कृति के संवाहक है।
श्री बागड़े ने स्नेह मिलन समारोह में सभी को स्वदेशी उत्पादों को उपयोग करने, स्वच्छता और सदाचार अपनाते विकसित भारत के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजभवन में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ही एट होम में आदिवासी क्षेत्रों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।
श्री बागडे कहा कि जीवन में भी स्वच्छता और सदाचार अपनाएंगे तभी दीपावली वर्ष पर्यन्त सुखद, उमंग भरी और रचनात्मकता से ओतप्रोत रहेगी।
इससे पहले बागड़े के समारोह में पहुंचने पर संस्कृति युवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा और संरक्षक तथा मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री गोविंद पारीक ने अगवानी की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित