बैतूल , अक्टूबर 17 -- दीपावली से पूर्व हुई चोरी की वारदात का त्वरित खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन, सहित वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बैतूल कोतवाली पुलिस ने एक लाख दस हजार की साड़ीयों की चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, फरियादी विवेक बोथरा निवासी गोठी कॉलोनी बैतूल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कोठीबाजार स्थित "बोथरा फेशन हाउस" दुकान के सामने बने गोदाम से साड़ियों के पार्सल चोरी हो गए हैं। आगामी दीपावली के लिए नागपुर से मंगाई गई साड़ियों को गोदाम में रखा गया था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 14 अक्टूबर को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच दुकान के कर्मचारी महादेव अतुलकर और गुफरान खान ने रवि सुरे के साथ मिलकर पार्सल को गाड़ी में रखकर चोरी की। चोरी गई साड़ियों की कीमत लगभग Rs.1,10,000 आंकी गई है।
कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 996/2025 धारा 303(2), 306 और 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने जिले के व्यापारियों से अपील की है कि दीपावली के दौरान अपने दुकानों और गोदामों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित