रामनगर , अक्टूबर 18 -- उत्तराखंड के रामनगर में विश्वप्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में दीपावली पर्व के मद्देनज़र कॉर्बेट प्रशासन ने वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन की टीम ने रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डे और आसपास की झुग्गी-बस्तियों में सघन तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान खोजी स्वान और मेटल डिटेक्टर मशीनों की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों और उनके सामान की गहन जांच की गई। कॉर्बेट प्रशासन की टीम में कई वनकर्मी तैनात रहे, जिन्होंने हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर बारीकी से नजर रखी। अभियान के दौरान टीम ने किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या वन्यजीव तस्करी से संबंधित जानकारी जुटाई।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के एसडीओ अमित ग्वासाकोटी ने आज बताया कि दीपावली पर्व के दौरान कुछ असामाजिक तत्व तंत्र-मंत्र में उपयोग के लिए उल्लूओं के अवैध शिकार और व्यापार की कोशिश करते हैं। ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए यह विशेष जांच अभियान चलाया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और शहर के बाहरी इलाकों में रहने वाले संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। टीम ने सिंपल टॉक्स और लाई डिटेक्टर मशीनों के माध्यम से भी जांच की और संभावित खतरों की पहचान की।

श्री ग्वासाकोटी ने कहा कि यह अभियान केवल उल्लू तस्करी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य दीपावली सीजन के दौरान जंगलों और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। फिलहाल कॉर्बेट पार्क में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है, जिसके कारण देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक रामनगर पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा और निगरानी को और सुदृढ़ किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित