हल्द्वानी , अक्टूबर 17 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी नगर निगम पूरी तरह सतर्क है तथा इस बार साफ-सुथरी दीपावली सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
निगम के मुख्य नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बारे में निर्देश भी जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले शहर के सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सड़कों, गलियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों की पूरी तरह सफाई की जाएगी ताकि पर्व के दौरान शहर में स्वच्छता और सौंदर्य का वातावरण बना रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थल, मुख्य बाजार या आवासीय क्षेत्र में कूड़ा या गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए।
श्री वर्मा ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित सफाई टीमों के साथ-साथ मोबाइल टीमें और अतिरिक्त सफाई कर्मचारी भी मैदान में तैनात किए जाएं। इसके अलावा दीपावली की रात और अगले दिन विशेष निगरानी की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि आतिशबाजी और कचरे से होने वाली गंदगी को तुरंत साफ किया जा सके।
नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों, जैसे तिकोनिया, रोडवेज, मॉल रोड, बनभूलपुरा और कालाढूंगी रोड क्षेत्र में भी विशेष सफाई और कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जा रही है। निगम प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे त्योहार के दौरान स्वच्छता में सहयोग करें और कूड़ा निर्धारित स्थलों पर ही डालें।
श्री वर्मा ने कहा कि स्वच्छ दीपावली अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वार्ड पार्षदों, सफाई निरीक्षकों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य इस बार 'स्वच्छ और सुंदर हल्द्वानी' के लक्ष्य को साकार करना है ताकि शहरवासी त्योहार को एक स्वच्छ तथा सुखद माहौल में मना सकें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित