कौशांबी , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने दीपोत्सव के पावन अवसर पर रविवार को मलिन बस्ती,मंगरोहनी पहुंच कर लोगों को मिठाई व फल प्रदान कर,उनके साथ त्योहार की खुशियां बांटी।

जिलाधिकारी आजशाम मंगरोहानी गांव पहुंचे ग्राम वासियों कोमिठाई व फल वितरण किया और उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि त्यौहार,सामाजिक एकता एवं खुशियों के आदान-प्रदान का पर्व होता है। हम सब को त्योहार की खुशी, सबके बीच साझा करनी चाहिए। उन्होंने सभी से सौहार्द,आपसी प्रेम के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा किदीपावली प्रकाश, सदभाव और सामाजिक एकता का प्रतीक पर्व है। इस इस परंपरा की निरंतरता बनाए रखना हर नागरिकका दायित्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित