चंडीगढ़ , अक्टूबर 17 -- दीपावली के त्योहार पर इस बार चंडीगढ़ की मार्केटें जगमगा रही हैं। घरों को रोशन करने के लिए जहां पहले चाइनीज लाइट्स का बोलबाला था, वहीं अब 'मेड इन इंडिया' लाइटों की धूम देखने को मिल रही है। इलेक्ट्रानिक मार्केटों में भारतीय और चाइनीज दोनों तरह की एलईडी झालरें 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं।

सेक्टर-18 की इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में सबसे ज्यादा मांग इंडियन इलेक्ट्रिक लैंप, इलेक्ट्रिक बेल, इलेक्ट्रिक प्लांट और इलेक्ट्रिक स्टार्स की है। व्यापारियों का कहना है कि कुछ सालों से चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम चल रही है, जिसका असर अब साफ दिखाई दे रहा है। लोग इस बार स्वदेशी उत्पादों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं।

बाजार में सजावट के लिए डेकोरेटिव आइटम, आर्टिफिशियल फूलों की लड़ियां, और रंग-बिरंगी लाइट्स के शोपीस भी खूब बिक रहे हैं। 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक प्लांट लाइट्स की कीमत 350 से 550 रुपये तक है जबकि आकर्षक तोरण, एलईडी शुभ-लाभ और 'जय माता दी लाइट' 150 से 500 रुपये में मिल रही हैं।

दीपों और लाइटों की इस जगमगाहट में इस बार देशी उत्पादों ने लोगों के दिल जीत लिए हैं, जिससे बाजार में 'वोकल फॉर लोकल" की भावना नई रौशनी बिखेर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित