वाराणसी , अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर आम जनता स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए, इसके लिए प्रत्येक जिले में स्वदेशी मेले आयोजित किए जा रहे हैं, जहां देश के कारीगरों के हुनर को प्रदर्शित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आत्मनिर्भर भारत' का जो नारा दिया है, उससे भारत वास्तव में आत्मनिर्भर बन सकता है। भारतीय कारीगरों की कला और वस्तुओं को बनाने का हुनर इतना उत्कृष्ट है कि वे विश्व में किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित