कोटा , अक्टूबर 19 -- राजस्थान में पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए दीपावली और अन्य पर्वों के दौरान अपेक्षित भारी भीड़ से निपटने के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने रविवार को बताया कि एक समग्र योजना पर अमल शुरू हो चुका है, जिसके तहत प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और सुविधाओं से जुड़े सभी इंतजाम प्रभावी रूप से कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर से एक नवम्बर के बीच दीपावली के अवसर पर कोटा और सवाई माधोपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। साथ ही आठ नवम्बर तक चलने वाली विशेष रेलगाड़ियों के कारण भी यात्री संख्या में इजाफा हो रहा है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मंडल ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी और अब इन व्यवस्थाओं को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित