जगदलपुर , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस ने दीपावली पर्व पर जिले में चल रही अवैध जुआ गतिविधियों के विरुद्ध 47 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 155 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2,23,990 रुपये जब्त किए है।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में संचालित इस विशेष अभियान के तहत विभिन्न थानों में एक साथ छापेमारी की गई थी।
बस्तर पुलिस ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अवैध या समाज विरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनशांति और अपराध-मुक्त समाज के निर्माण के लिए ऐसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित