अजमेर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान सरकार ने राज्य के दूध उत्पादकों के बकाया 369 करोड़ रुपये जारी करके दूधिये किसानों को दीपावली की सौगात दी है ।
अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने इस पर बुधवार को भजनलाल सरकार का आभार जताते हुए कहा कि 'किसानों के लिए दीपावली से पहले संजीवनी' दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अंतर्गत 13-14 अक्टूबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बटन दबाकर 369 करोड़ रुपये की राशि जारी की।
श्री चौधरी ने इस मौके पर राज्य सरकार से मध्याह्न भोजन एवं पन्नाधाय योजना के तहत जिला दुग्ध संघों के करीब 350 करोड़ के बकाया भुगतान को तुरंत जारी करने का अनुरोध किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित