जयपुर , अक्टूबर 12 -- राजस्थान में जयपुर डिस्कॉम ने घरेलू कनेक्शन चाहने वाले आवेदकों को दीपावली से पूर्व कनेक्शन जारी करने की विशेष तैयारी की है और दीवाली से पूर्व निगम के सभी 18 सर्किलों में निगम स्तर लंबित सभी ऐसे 15 हजार 704 घरेलू कनेक्शन जारी कर दिए जायेंगे जिनमें डिमांड नोट जारी किए जा चुके हैं।
डिस्कॉम के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके लिए सब डिविजन स्तर तक आवश्यक मैटेरियल उपलब्ध कराया जा चुका है। इन आवेदकों की दीवाली दीए के साथ-साथ बिजली से भी रोशन होगी। डिस्कॉम प्रबंधन ने निगम के अधीक्षण अभियन्ताओं (ओ एण्ड एम) को निगम के स्तर पर लम्बित सभी सर्विस लाइन कनेक्शन शीघ्रता से जारी करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अधीक्षण अभियन्ताओं को दीपावली तक कनेक्शन जारी करने के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा प्रतिदिन मॉनीटरिंग के लिए कहा गया है। उन्हें अपने क्षेत्राधिकार वाले सभी सहायक अभियंताओं को यह निर्देशित करने के लिए कहा गया है कि साइट वेरिफिकेशन तथा डिमाण्ड नोट जारी करने के काम में गति लाई जाए। जिन फीडर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम प्रारम्भ हो गया है वहां नए कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर ही लगाए जा रहे हैं।
मैटेरियल विंग को भी निर्देश दिए गए हैं कि भण्डार में मीटर एवं केबल सहित सभी आवश्यक लाइन मैटेरियल की मांग के अनुरूप तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित कराएं ताकि कनेक्शन चाहने वाले आवेदक दीपावली जगमग रोशनी के साथ मना सकें। इस प्रकार निगम के सभी 18 सर्किलों में से अलवर में 2,234, भरतपुर में 2,120, दौसा में 548, जयपुर सिटी सर्किल नॉर्थ में 158, जयपुर जिला सर्किल नॉर्थ में 783, झालावाड़ में 408, कोटा में 354, सवाई माधोपुर में 475, धौलपुर में 1283, बारां में 571, बूंदी में 262, करौली में 898, टोंक में 734, जयपुर सिटी सर्किल साउथ में 44, जयपुर जिला सर्किल साउथ में 1645, भिवाड़ी में 1164, कोटपूतली में 985 तथा डीग सर्किल में 1083 कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित