बैतूल , अक्टूबर 21 -- खुशियों के त्योहार दीपावली के बीच बैतूल जिले के खेड़ली गांव में एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर दिया। यहां एक आदिवासी मजदूर ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जहर खाने के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम बोदरी निवासी उमेश पिता रमेश (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उमेश पिछले पच्चीस दिनों से खेड़ली निवासी गोविंद टिकने के खेत पर मजदूरी कर रहा था। सोमवार रात करीब आठ बजे वह गुटखा लेने दुकान गया था। लौटने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टियां शुरू हो गईं।

उमेश के साथी मनीष वरकड़े निवासी आवारिया ने बताया कि सभी मजदूरों ने रात को शराब पी थी। उसी दौरान उमेश ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। देर रात जब वह कमरे पर लौटा तो उल्टियां करते हुए गिर पड़ा और उसके मुंह से जहर की तेज गंध आ रही थी। साथी मजदूरों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उमेश चार भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। वह रोजी-रोटी के लिए गांव से दूर रहकर मजदूरी करता था और दीपावली पर भी घर नहीं लौटा। सोमवार को उसकी मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। घटना की सूचना पर बैतूल गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सोमवार शाम शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित