लखनऊ , अक्टूबर 20 -- दीपावली पर हादसों और पटाखों से झुलसने वाले मरीजों के इलाज के लिए राजधानी लखनऊ के सभी अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं। इमरजेंसी और बर्न यूनिट में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की विशेष टीमें गठित की गई हैं। सभी अस्पतालों ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि किसी भी असुविधा की दशा में फोन पर तत्काल मदद मिल सके।

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में चार बेड आरक्षित किए गए हैं। ट्रॉमा सीएमएस डॉ. प्रेमराज सिंह ने बताया कि पटाखों से घायल मरीजों के इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्लास्टिक सर्जरी और बर्न यूनिट के विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। नेत्र, हड्डी और त्वचा रोग विशेषज्ञ भी मुस्तैद हैं। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि दीपावली पर संभावित अनहोनी से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, राम सागर मिश्र, ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल और बीआरडी महानगर समेत सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। सीएमओ कंट्रोल रूम (0522-2622080) और केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर (9453004209) पर जरूरत पड़ने पर संपर्क किया जा सकता है।

सीएमओ डॉ. एन.बी. सिंह ने बताया कि सभी सीएचसी व पीएचसी में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इमरजेंसी में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाएं दिवाली पर लगातार उपलब्ध रहेंगी। एम्बुलेंसों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित