जयपुर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को राजभवन में अनौपचारिक कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली के पावन पर्व के शुभारंभ की बधाई और शुभकामनाएं दी।
श्री बागडे राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को दीप पर्व की मिठाई भी वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पावन पर्व है। उन्होंने दीपावली पर सभी के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी एवं प्रमुख विशेषाधिकारी राजकुमार सागर सहित राजभवन के अधिकारीगण और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित