राजनांदगांव , अक्टूबर 22 -- छत्तीसगढ में दीपावली त्यौहार पर छुरिया पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सार्वजनिक स्थानों पर शराब के सेवन करने वाले पर प्रभावी कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी रमेश पटेल के मार्गदर्शन में, छुरिया पुलिस ने दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
इस मामले में भावेश निर्मलकर (21) शिव कुमार निषाद ( 21) अजय कुमार पाण्डे (27),आनंद चतुर्वेदी (21 , टूमन वर्मा (25) विजय वर्मा (30) ये सभी आरोपी जिला राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया। चूँकि अपराध जमानतीय था, इसलिए आरोपियों को जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
छुरियां पुलिस ने कहा कि त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने या सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित