पटना , अक्टूबर 20 -- रोशनी के त्योहार दीपावली को लेकर राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में बाजार में रौनक देखने को मिल रही है।
दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर राजधानी पटना के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। शहर के बाजार सज चुके हैं। मिट्टी के दीये से लेकर झिलमिलाती रोशनी, रंग-बिरंगी आतिशबाजी और पटाखों की खरीददारी लोग कर रहे हैं। सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजारों में देखते ही बन रही है। युवा और छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग जमकर खरीददारी करने में जुटे हुए हैं। कपड़ा, बर्तन, सर्राफा बाजार से लेकर पटाखों के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी हुई है। पटाखा बाजारों में भी खरीददारी का दौर चल रहा है।इस बार की खूबी यह है कि चीन के पटाखों की बिक्री नहीं की जा रही है। वहीं, लोग देशी पटाखों में भी ज्यादा आवाज वाले नहीं बल्कि ज्यादा रोशनी बिखेरने वाले पटाखे खरीद रहे हैं।
राजधानी के इलेक्ट्रिक बाजार के रूप में जाना जाने वाला चांदनी मार्केट ग्राहकों से गुलजार है। चांदनी मार्केट में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग अपने घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी एलईडी लाइट खरीदते हुए देखे जा रहे हैं। बाजार में चाइनीज लाइट के साथ-साथ मेड इन इंडिया एलईडी लाइट्स भी उपलब्ध हैं। इन लाइटों में भी लोगों की दिलचस्पी देखने को मिल रही है।
बाजार में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को काफी चमक-धमक से सजाया हुआ है। महिलाएं पूजा सामग्री और दीपक खरीदती नजर आ रही हैं। त्योहार होने के कारण चौराहे पर सड़कों के दोनों ओर दुकानदारों ने अस्थाई रूप से दीया, मूर्ति एवं अन्य सामग्री की दुकानें लगा ली है। अस्थाई दुकानदारों ने भी दुकानों को सही ढंग से सजाया है। लोग आकर्षक दीयों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। इन दीयों को कई डिजाइनों में बनाया गया है। दीये काफी आकर्षक डिजाइनों में बने होने के कारण लोगों को पसंद आ जाते हैं।
मूर्ति, सजावट और पूजा के सामान खरीदने के लिये भी लोग उमड़ पड़े हैं। लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिठाई, फल एवं पूजन सामग्री की जमकर खरीददारी कर रहे हैं।खुशियों के इस पर्व पर गिफ्ट देने का चलन भी बढ़ गया है। इसको लेकर गिफ्ट की दुकानें भी गुलजार हो गई हैं। इसके साथ ही मिठाई एवं ड्राई फूड की भी मांग बढ़ गई है। त्योहार में ज्यादातर लोग परिवार, दोस्त एवं रिश्तेदारों के बीच गिफ्ट देना और लेना पसंद करते हैं। बदलते वक्त के साथ ही कस्बों एवं बाजारों में भी इसका ट्रेंड बढ़ रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित