नैनीताल , अक्टूबर 11 -- उत्तराखंड शासन के निर्देश पर दीपावली त्यौहार के मद्देनजर नैनीताल जिले में खाद्य पदार्थो की गहन जांच जारी है तथा इसी क्रम में शनिवार को छह नमूने लिए गये।
इसी क्रम में आज वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी के हल्दुआ चेक पोस्ट पर खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की टीम ने अलसुबह डेरा डाल दिया और खाद्य पदार्थ खासकर दूध दही और पनीर, खोया परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गयी।
कुल 25 किलो मावा, 60 किलो पनीर,150 लीटर दूध, 40 किलो क्रीम की जांच की गई और दूध, पनीर, दही, खोया के कुल छह नमूने लिए गए।
इस दौरान खाद्य कारोबारियों को खाद्य सामग्री की गुणवत्ता बनाये रखने, बिना बिल के खरीद न करने और स्टॉक का विवरण रखने के विशेष निर्देश भी दिए गए ।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने बताया आगामी त्योहारों को लेकर विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी सूरत में मिलावटी खाद्य सामग्री का विक्रय नहीं होने दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित