वाराणसी , अक्टूबर 20 -- विश्वप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती 100 दिनों के लंबे अंतराल के बाद पुनः अपने मूल स्थान पर शुरू हो गई। गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस भव्य आरती के दर्शन के लिए पहुंचे और भक्ति भाव में डूबे नजर आए।
अब दशाश्वमेध घाट के किनारे प्रतिदिन मोक्षदायिनी मां गंगा की आरती का दर्शन प्राप्त होगा। 100 दिनों के बाद घाट पर घंटे, घड़ियाल, शंखनाद और डमरू की ध्वनि के साथ मां गंगा के जयकारे गूंज उठे। इस भव्य आरती को देखकर भक्तों ने मोक्ष की कामना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित