भोपाल , अक्टूबर 21 -- भोपाल से इस बार दीपावली के आतिशबाजी पटाखों के कचरे को पहली बार धार जिले के पीथमपुर भेजा जाएगा। भोपाल नगर निगम की अनुबंधित फर्म कंटेनरों के जरिए इस हैजार्डस्ट वेस्ट (खतरनाक कचरा) को पीथमपुर ले जाएगी, जहां इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जाएगा। अब तक यह कचरा आदमपुर छावनी स्थित साइंटिफिक लैंडफिल साइट में इनर्ट वेस्ट के साथ दफन किया जाता रहा है।

दीपावली की रात शहर में करीब 15 करोड़ रुपये के पटाखे फोड़े गए। इसका कचरा मंगलवार को नगर निगम की टीम द्वारा एकत्र किया जा रहा है। इस काम के लिए लगभग 11 हजार सफाईकर्मी तैनात हैं। पटाखों और अन्य कचरे को अलग-अलग रखा जा रहा है और इसे हैजार्ड्स वेस्ट के रूप में कलेक्ट किया जा रहा है।

सामान्य दिनों में भोपाल में प्रतिदिन लगभग 1,100 टन कचरा निकलता है। दिवाली के कारण यह करीब 300 टन बढ़कर लगभग 1,400 टन तक पहुंच गया। पटाखों का कचरा अकेले 13 से 14 टन तक रहा, जिससे कुल 400 टन अतिरिक्त कचरा एकत्रित हुआ।

बाजारों और मुख्य मार्गों से लेकर कॉलोनियों तक सफाईकर्मी पटाखों का कचरा अलग कर एकत्र कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, हैजार्ड्स वेस्ट में बड़ी मात्रा में बारूद और खतरनाक धातु युक्त कंपाउंड होते हैं, इसलिए इसे अन्य कचरे से अलग रखना आवश्यक है।

भोपाल नगर निगम ने व्यवस्था की है कि सभी वार्डों से हैजार्डस्ट वेस्ट को अलग से इकट्ठा कर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों में लाया जाएगा। वहां कंटेनरों में भरकर यह कचरा पीथमपुर भेजा जाएगा। पर्यावरण वैज्ञानिकों के अनुसार जले हुए पटाखों की कैलोरिफिक वैल्यू कम होती है, इसलिए इन्हें सुरक्षित तरीके से नष्ट करना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित