ऋषिकेश , अक्टूबर 21 -- उत्तराखंड में दीपावली के अवसर पर ऋषिकेश के रानीपोखरी पुलिस ने जुआ खेलते चार व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्डी और 3000 नकद बरामद किए गए हैं। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना प्रभारी विकेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जाखन नदी किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं और हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपियों की पहचान मोरपाल, आकाश, जयप्रकाश और राकेश के रूप में हुई, जो सभी उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहारों पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित