बैतूल , अक्टूबर 21 -- दीपावली की रात बैतूल जिले के आमला में सरकारी अस्पताल के सामने सड़क किनारे स्थित चार दुकानों में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सोमवार देर रात करीब 1 बजे की है। मौके पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आग से प्रभावित दुकानदार सतीश (31), मिथुन उर्फ गणेश साहू (32), राजेश साहू (38) और सुनील धरमे (38) हैं। सभी की इलेक्ट्रॉनिक्स और जूते-चप्पल की दुकानें सरकारी अस्पताल के सामने थीं। आग के कारण सभी दुकानदारों को करीब 16 से 17 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ।

थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण दीपावली के पटाखों की चिंगारी प्रतीत हो रही है। प्रत्येक दुकानदार की शिकायत पर अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित