बैतूल , अक्टूबर 21 -- दीपावली की खुशियां बैतूल जिले में एक किसान परिवार के लिए दर्द में बदल गईं। रविवार को बैतूल-सारणी मार्ग पर बगडोना स्वागत द्वार के पास नया ट्रैक्टर ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। यह दर्दनाक घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार चोरडोंगरी निवासी किसान जगदीश इरपाचे ने दीपावली पर नया ट्रैक्टर खरीदा था। शोरूम से ट्रैक्टर लेकर वे शोभापुर स्थित कलीमाई मंदिर में पूजा के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश नायर ने बताया कि ट्रैक्टर में लगे पावर ब्रेक के कारण मोड़ पर संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।
इस दुर्घटना में चालक जगदीश इरपाचे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर और सीने में चोटें आईं, जबकि साथ बैठे बिट्टू को मामूली चोटें लगीं। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बिट्टू को छुट्टी दे दी गई।
गनीमत रही कि हादसे के समय सड़क पर अन्य कोई राहगीर नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। दीपावली जैसे शुभ अवसर पर हुआ यह हादसा लोगों के दिल को झकझोर रहा है। सीसीटीवी में कैद करीब 20 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित