भोपाल , अक्टूबर 19 -- दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल होकर तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में रानी कमलापति-दानापुर, रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर और रीवा-हडपसर के बीच विशेष रेल सेवाएं शामिल हैं।

गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर रानी कमलापति से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01668 दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 11 बजे दानापुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर रानी कमलापति पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01704 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को रात 10 बजकर 20 मिनट पर रीवा से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01703 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को रात 9 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर रीवा पहुंचेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 01751 रीवा-हडपसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर रीवा से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे हडपसर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01752 हडपसर-रीवा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर रीवा पहुंचेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सुविधा का लाभ उठाएं। विस्तृत समय-सारिणी और आरक्षण की जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट या एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित