रांची , अक्टूबर 5 -- भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दीपक वर्मा ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय, रांची झारखंड के महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
1993 बैच के इस अनुभवी अधिकारी ने अपने 32 वर्षों के सेवाकाल में सीआईएसएफ के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
महानिरीक्षक बनने से पहले श्री वर्मा ने पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के हवाई अड्डा क्षेत्र में उप महानिरीक्षक के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने 20 प्रमुख हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व किया।
श्री वर्मा के कार्यकाल में गुवाहाटी हवाई अड्डे पर विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना हुई, पटना हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का प्रभार सीआईएसएफ के हवाले किया गया, और मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ की तैनाती सुनिश्चित की गई।
श्री वर्मा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमए और एमफिल की उपाधि प्राप्त की है। वे रांची विश्वविद्यालय के सेंट कोलंबस कॉलेज से भूगोल में स्वर्ण पदक विजेता और प्रथम श्रेणी स्नातक हैं। उन्होंने जेआरएफ/नेट भी उत्तीर्ण किया है और शिक्षावृत्ति के पात्र हैं।
अपने लंबे करियर में श्री वर्मा ने बंदरगाह, तेल, करेंसी नोट प्रेस, इस्पात, बिजली और प्रशिक्षण क्षेत्र सहित कई इकाईयों का नेतृत्व किया। उन्होंने त्रिपुरा, असम और मिदनापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई। वे सीआईएसएफ परामर्श शाखा के नियुक्त सलाहकार भी रहे हैं और आईआईटी खड़गपुर, विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता, ताजमहल आगरा, ओएनजीसी नाजिरा और अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा समीक्षा में योगदान दिया।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्री वर्मा को 2018 में सीआईएसएफ स्थापना दिवस पर महानिदेशक की प्रशंसा डिस्क से सम्मानित किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित