पटना , दिसंबर 06 -- बिहार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने शनिवार को ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में विभाग की ओर से लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया।
पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित स्टॉल में महत्वपूर्ण योजनाओं यथा- पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना, राज्य पंचायत संसाधन संस्था, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार एवं सोख्ता निर्माण आदि कार्यों को प्रदर्शित किया गया है।
बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में स्टॉल के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के महत्व को आम जन मानस तक पहुंचाने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने और पंचायत सरकार के सुचारू रूप से संचालन के लिए ग्राम पंचायतों के स्तर पर मिनी सचिवालय के रूप में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण एवं अभिवंचित समुदाय की बच्चियों के विवाह समारोह के सुलभ एवं सम्मानजनक आयोजन के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना की शुरूआत की गई है। पंचायती राज विभाग त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त कर समाज के अंतिम तबके तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भी अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित