कोरबा, अक्टूबर 15 -- ) छत्तीसगढ के कोरबा में दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की दीपका परियोजना में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। खदान क्षेत्र में खड़ी आईओसीएल की बारूद गाड़ी के टायर में अचानक हुए विस्फोट से वहां काम कर रहे एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद खदान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपका परियोजना के विस्फोट क्षेत्र में आज विस्फोट करने के कार्य की तैयारी चल रही थी। इस दौरान आईओसीएल की एक बारूद गाड़ी के टायर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में 30 वर्षीय कृष्णा, निवासी कुसमुंडा, आ गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास मौजूद कर्मचारियों को कुछ पल सुनायी देना बंद हो गया।

घटना के बाद मौके पर मौजूद सहकर्मियों और सुरक्षा कर्मियों ने घायल को तत्काल परियोजना की एंबुलेंस से नेहरू शताब्दी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कोरबा के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, कृष्णा को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय गाड़ी खाली थी और आसपास अन्य वाहन भी खड़े थे। कृष्णा गाड़ी के पास खड़ा था, तभी टायर फटने से वह हादसे का शिकार हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसईसीएल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे के बाद खदान कर्मियों में आक्रोश और भय का माहौल देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित