पटना , अक्तूबर 01 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले ) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में पार्टी की एक उच्चस्तरीय टीम दो अक्तूबर को भागलपुर जिले के पीरपैंती का दौरा करेगी।
यह दौरा दौरान प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट के विरोध में किया जा रहा है, जिसमें अडानी समूह को मात्र एक रुपये की दर पर 1050 एकड़ उपजाऊ ज़मीन सौंप दी गई है।
श्री भट्टाचार्य ने पटना से रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अडानी को दी गई जमीन खुला घोटाला है। हम एनटीपीसी के पावर प्लांट और अडानी के पावर प्रोजेक्ट की प्रक्रिया और शर्तों के बीच का फर्क जनता के सामने लाएँगे। उन्होंने कहा कि किसानों और प्रभावित परिवारों से सीधी मुलाकात करेंगे और इस पूरे मुद्दे को राज्य स्तर पर बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाएंगे।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि दो अक्तूबर, गांधी जयंती के दिन पीरपैंती का यह दौरा जनता के अधिकार, ज़मीन की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के संघर्ष को नया संकल्प देगा।
इस दौरे में विधायक रामबली सिंह यादव, पूर्व विधायक मनोज मंजिल भी शामिल हैं। सभी नेता आज रात ही भागलपुर पहुँच जाएंगे और कल सुबह पीरपैंती के लिए रवाना होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित