चेंगदू , अक्टूबर 25 -- छठी वरीयता प्राप्त दीक्षा सुधाकर और आठवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य राजेश ने शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल में सीधे गेमों में जीत दर्ज करके बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 चैंपियनशिप के बालिका अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक पक्का कर लिया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त शाइना मणिमुथु के भी बालिका अंडर-15 फाइनल में पहुंचने के साथ, भारत के पास दो स्वर्ण पदक जीतने का मौका होगा। शनिवार के सेमीफाइनल मैचों से पहले ही भारतीय दल ने पांच पदक पक्के कर लिए थे।

लड़कियों के अंडर-17 वर्ग के अंतिम चार दौर में, दीक्षा ने चीनी ताइपे की युन चियाओ सू को 27 मिनट में 21-8, 21-17 से हराया। उसके बाद लक्ष्य ने जापान की रिया हागा को 21-15, 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

दोनों लड़कियों ने सेमीफाइनल में आसानी से जीत हासिल की, लेकिन शाइना को चीन की युन जी यी ने लगभग एक घंटे तक कड़ी मेहनत करने के बाद 21-12, 16-21, 21-16 से हराया।

अब लड़कियों के अंडर-15 वर्ग के फाइनल में उनका सामना जापान की चिहारू तोमिता से होगा।

हालांकि, अंडर-17 मिश्रित युगल और अंडर-17 बालक युगल वर्ग में फाइनल में जगह बनाने की भारत की उम्मीदें धराशायी हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित