पुणे , दिसंबर 02 -- मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि मौसम पर चक्रवात दितवा का प्रभाव अब कम हो गया है लेकिन महाराष्ट्र के अधिकांश भागों में शीत लहर चलने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शीत लहर के दिसंबर के अंत तक जारी रहने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में उठे और श्रीलंका में तबाही मचाने वाले चक्रवात दितवा के कारण महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तापमान में बढ़ोत्तरी हुई और बादल छाए रहे। तटीय इलाकों में बारिश के अनुमान को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया। यह प्रभाव अब काफी कम हो गया है।
उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलने के कारण महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में तापमान में भारी गिरावट होने का अनुमान है, जिससे शीत लहर का प्रकोप बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि वर्तमान में कोंकण तट को छोड़कर कई क्षेत्रों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम है और आने वाले दिनों में पारा और भी गिरने का अनुमान है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित