कालीकट , अक्टूबर 18 -- दुनिया की अपनी तरह की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित सुपरक्रॉस रेसिंग लीग, इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (आईएसआरएल), बैंडिडोस मोटरस्पोर्ट्स के सहयोग से, कालीकट में अपने आगामी दूसरे सीजन के ग्रैंड फ़िनाले की मेजबानी करेगी। एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई, जिसका मुख्य आकर्षण कालीकट की , डॉ. श्रीमती बीना फिलिप द्वारा ध्वजारोहण समारोह और ट्रॉफी अनावरण था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित