सिरसा , अक्टूबर 19 -- हरियाणा के सिरसा स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा हुडा सैक्टर-20 स्थित आश्रम में इस वर्ष ग्रीन दीवाली के अवसर पर एक विशेष पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज को प्रदूषण-मुक्त, स्वच्छ और हरित दीवाली मनाने के लिए प्रेरित करना था, ताकि त्योहार की खुशियां प्रकृति की मुस्कान के साथ बांटी जा सकें। कार्यक्रम के दौरान संस्थान ने अपने संरक्षण प्रकल्प के अंतर्गत लोगों को यह संदेश दिया कि दीवाली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि चेतना का पर्व है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस बार दीवाली को पटाखों की जगह दीपकों से सजाएं, बिजली की खपत कम करें और पौधे लगाकर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित