नयी दिल्ली, सितंबर 30 -- गुजरात की दिव्या भारद्वाज और महाराष्ट्र की आकांक्षा निट्टूरे ने मंगलवार को नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में चल रही 30वीं फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

क्वालीफाइंग दौर से गुजरने के बाद मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने वाली दिव्या ने बारिश से प्रभावित दिन में महाराष्ट्र की तीसरी वरीयता प्राप्त पूजा इंगले को 6-3, 6-4 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। मैच की शुरुआत रोमांचक रही, पहले सेट के बीच में स्कोर 3-3 से बराबर था, लेकिन दिव्या ने लगातार तीन गेम जीतकर मैच पर कब्ज़ा कर लिया।

दूसरे सेट में भी पहले सेट की तरह ही स्कोर 3-3 से बराबर रहा, लेकिन दिव्या ने पूजा की सर्विस तोड़कर 5-3 की बढ़त बना ली। तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने नेट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गेम अपने नाम किया, लेकिन दिव्या को अपना छठा गेम जीतने और टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने से नहीं रोक पाईं।

इस बीच, आकांक्षा ने अपने पहले दौर के महिला एकल मैच में पहले ही गेम से दबदबा बनाया और तेलंगाना की पावनी पाठक को शानदार बेसलाइन खेल के साथ सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से हरा दिया।

दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने बेसलाइन पर अपनी गति का इस्तेमाल किया और पावनी की सर्विस तोड़कर शानदार जीत हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित