सारंगढ़ , नवंबर 13 -- छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका से गुरुवार को ग्राम पंचायत सिंधीचुआ के एक दिव्यांग व्यक्ति ने सामाजिक बहिष्कार और न्याय न मिलने के कारण इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।

पीड़ित करण पटेल ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व हुए सड़क हादसे के बाद से वे गंभीर रूप से अपंग हो गए हैं और बिस्तर पर हैं। इस दौरान उन्हें न तो समाज का सहयोग मिला और न ही शासन-प्रशासन से कोई ठोस सहायता। परिवारिक जमीन विवाद को लेकर समाज के कुछ लोगों ने झूठे सामाजिक धन हड़पने के आरोप लगाते हुए उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया।

करण पटेल के अनुसार उनके पास समाज की ओर से जारी एक सामाजिक पत्र भी है, जिसमें बहिष्करण का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के आदेश पर जांच के निर्देश दिए जाने के बावजूद भटगांव थाना प्रभारी द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है। न्याय न मिलने से विवश होकर उन्होंने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है और इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

इस मामले में थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि संबंधित पक्षों से पूछताछ कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित