बीजापुर, सितम्बर 29 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रजत जयंती एवं सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में समर्थ दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

केन्द्र के दिव्यांग बच्चों ने इस अवसर पर मनमोहक नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना और उनके आत्मविश्वास को सशक्त बनाना था। कार्यक्रम के अंत में सभी युवा प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित