जयपुर , दिसंबर 03 -- राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने दिव्यांग कल्याण के लिए सभी को समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा है कि दिव्यांग दिव्य और जीवन शक्ति से भरपूर होते हैं तथा वह हौसला रखे तो बड़े से बड़ा काम भी वे करते है।
श्री बागडे बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर यहां जवाहर कला केंद्र में भारतीय दिव्यांग संघ के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "दिव्यांग दिव्य प्रतिभा के होते हैं। वे यह नहीं माने की उनमें कोई कमी होती है। अपने आपको क्षमतावान मांगेंगे तभी आगे बढ़ेंगे।" उन्होंने अपना दिमाग और मन अच्छा रखते हुए दिव्यांगों को आगे बढ़ने, बेहतर से बेहतर करने के लिए आह्वान किया।
राज्यपाल ने महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग की चर्चा करते हुए कहा कि वह जीवनभर व्हीलचेयर पर थे। फिर भी उन्होंने ब्रह्मांड के रहस्य खोले। सुदीप्तो सेन ने एक हाथ से देश को ओलंपिक में गौरवान्वित किया। हेलन केलर अंधी-बहरी थीं, फिर भी दुनिया को देखने-सुनने का नया नजरिया दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित