पौड़ी , दिसम्बर 03 -- उत्तराखंड के पौड़ी में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय पौड़ी में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज की महत्वपूर्ण शक्ति हैं और उनकी क्षमताएँ किसी भी प्रकार से कमतर नहीं आँकी जानी चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक पोरी सहित अन्य अतिथियों ने दक्ष दिव्यांगजनों को सम्मानित किया।

समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों और स्वरोजगारियों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित दो दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों और तीन दक्ष दिव्यांग स्वरोजगारियों को आठ-आठ हजार रुपये की धनराशि, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जबकि 10 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण दिए गए और नौ दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। दक्ष दिव्यांग कर्मचारी और स्वरोजगारियों ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों के सम्मान को लेकर इस पहल की सराहना करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया।

विधायक पोरी ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण, पुनर्वास, प्रशिक्षण, रोजगार, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित जो योजनाएँ चलायी जा रही हैं, वे न केवल उनकी प्रतिभा और दक्षता को आगे बढ़ाने में सहायक हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की ओर भी अग्रसर कर रही हैं।

सिविल जज (सीनियर डिवीजन)सचिव/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाजिश कलीम ने बताया कि दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके अधिकारों की रक्षा तथा आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना प्राधिकरण की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्यांगजनों को पेंशन प्रकरण, आय एवं दिव्यांग प्रमाणपत्र, आवश्यक दिव्यांग उपकरण, क्षतिपूर्ति दावे, सरकारी योजनाओं में सहायता पात्रता, बैंक-बीमा मामलों, घरेलू व सामाजिक विवादों तथा अन्य विधिक प्रक्रियाओं से संबंधित सभी सेवाएँ पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती हैं। इसके अतिरिक्त पात्र दिव्यांगजन को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान करने, आवेदन पत्र तैयार कराने, विधिक परामर्श, अधिकारों से संबंधित जागरूकता एवं आवश्यक दस्तावेजों के संकलन में भी सहयोग उपलब्ध कराया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित