उज्जैन , अक्टूबर 11 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण का कार्य वास्तव में मानव सेवा का कार्य है, जो आत्मिक सुख प्रदान करता है। कान की मशीन न केवल संप्रेषण के लिए आवश्यक है, बल्कि यह जीवन के अनेक आनंदों का माध्यम भी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कालिदास अकादमी में आयोजित दिव्यांग सेवा सप्ताह के अंतर्गत उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोटराइज्ड व्हीलचेयर और स्कूटी मिलने से दिव्यांग भाइयों-बहनों को रोजगार में मदद मिलेगी तथा उनके दैनिक कार्यों में सरलता आएगी।
इस अवसर पर स्व. श्री भूरेलाल जी फिरोजिया की स्मृति में सामाजिक शोध संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 146 दिव्यांग हितग्राहियों को 1 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि से इलेक्ट्रिक स्कूटर, कान की मशीन, वॉकिंग स्टिक और व्हीलचेयर सहित अन्य उपकरण वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ने मानव सेवा के लिए जिले की माकडोन, उन्हेल, नागदा, खाचरौद, तराना और बड़नगर नगर परिषदों को शव वाहन भी प्रदान किए। इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को डॉ. यादव ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं दीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित