रायपुर , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को घोषणा करते हुए कह कि राजधानी रायपुर में पांच एकड़ भूमि पर दिव्यांगजनों के लिए सर्व-सुविधायुक्त पार्क का निर्माण किया जाएगा, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं और सशक्तिकरण के अवसर मिल सकें।

श्री साय यहां छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के दीपावली मिलन समारोह में आए हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष छत्तीसगढ़ निर्माण का 25वां वर्ष है, जिसे रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्योत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है, और उसी दिशा में विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए पूर्णतः संकल्पित है और रायपुर में पांच एकड़ भूमि पर सर्व-सुविधायुक्त दिव्यांग पार्क का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिव्यांगजनों के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित हैं। उन्हें निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जा रहे हैं और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक द्वारा रायपुर में दिव्यांग पार्क की घोषणा की गई थी, जो अब शीघ्र ही साकार होगा।

श्री साय ने कहा कि राज्य में सड़कों का निरंतर विस्तार हो रहा है जिससे कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापत्तनम और रायपुर-धनबाद मार्गों का कार्य प्रगति पर है।

कार्यक्रम में आए महाराष्ट्र और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि संसद में दिव्यांगजनों के अधिकारों से संबंधित बिल पारित होने के बाद उनकी सुविधाओं में तीन गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की चुनौतियों को समझना सामान्य लोगों के लिए कठिन होता है, इसलिए समाज को अधिक संवेदनशील बनना चाहिए।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि करों की दरों में कमी के कारण इस वर्ष दीपावली का उत्सव और भी भव्य बना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है और रजत जयंती वर्ष में हम उनके दृष्टिकोण को साकार कर रहे हैं।

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत योजनाबद्ध विकास से छत्तीसगढ़ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। वहीं कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ दीपावली मनाना उत्कृष्ट सोच का प्रतीक है और इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित