नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- दिवाली से पहले खादी इंडिया ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ मिलकर को-ब्रांडेड गिफ्ट कार्ड पेश करने की घोषणा की है।

इस रुपे प्रीपेड गिफ्ट कार्ड को शुक्रवार को यहां पीतमपुरा स्थित दिल्ली हाट में भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रवीण खंडेलवाल और खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार की मौजूदगी में लॉन्च किया जायेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गत 02 अक्टूबर एक कार्यक्रम में देश के हर परिवार से हर साल कम से कम पांच हजार रुपये का खादी सामान खरीदने की अपील की थी। इसके मद्देनजर दिवाली से पहले पेश होने वाले इस कार्ड की खूब मांग रहने की उम्मीद है।

श्री खंडेलवाल अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के अध्यक्ष भी हैं और कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति व्यापारी समुदाय में खादी गिफ्ट कार्ड उपहार स्वरूप देने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित