राजनांदगांव , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ के आगामी त्यौहारों, विशेषकर दिवाली के दौरान क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से, चिखली पुलिस ने तीन ऐसे बदमाशों के विरुद्ध बड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है जिन पर शांति भंग करने और गंभीर अपराध करने की आशंका थी।

पुलिस ने त्यौहारों में मातर, मड़ई और मेलों में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, चौकी चिखली में प्राप्त शिकायत आवेदनों और पूर्व में दर्ज अपराधों के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

बताया जाता है कि आमजनों के साथ वाद-विवाद, लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने तथा संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना को देखते हुए, तीन बदमाशों हितेश साहू उर्फ गट्टु साहू (20) पिता खेमचंद साहू, साकिन कांकेतरा, ओ.पी. चिखली, जिला राजनांदगांव, भानूप्रताप (26) पिता कमलाकांत, साकिन बजरंगपुर नवागांव, ओ.पी. चिखली, जिला राजनांदगांव (छ.ग.) तथा धीरेन्द्र उर्फ छोटू विश्वकर्मा (19) पिता दुलेश कुमार विश्वकर्मा, साकिन मोतीपुर वार्ड नं. 08, ओ.पी. चिखली, जिला राजनांदगांव (छ.ग.) को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

इन तीनों बदमाशों के विरुद्ध पृथक-पृथक से धारा 170, 126 और 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है और उन्हें न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित