देहरादून , अक्टूबर 21 -- दीपावली की रात देहरादून शहर में आग लगने के 12 मामले सामने आए हैं। अग्निशमन विभाग के मुताबिक इसमें सबसे भयानक आग मेहूंवाला स्थित प्लास्टिक के गोदाम और निरंजनपुर मंडी की छत पर लगी। लेकिन राहत की बात है कि फायर विभाग की सजगता से जान माल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस साल फायर ब्रिगेड ने दीपावली से पहले आग से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित