चेन्नई , अक्टूबर 22 -- तमिलनाडु में दिवाली पर्व के दौरान शराब की 790 करोड़ रूपये की रिकार्ड बिक्री हुई है।

राज्य में 18 से 20 अक्टूबर में करीब 600 करोड़ रूपये की बिक्री का अनुमान था लेकिन इस बिक्री ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये। एक सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल दिवाली के दौरान शराब की बिक्री 490 करोड़ रूपये थी और इस बार इसके 600 करोड़ रूपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन 790 करोड़ रुपये की रिकार्ड बिक्री ने सभी को चौंका दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित