मुंबई , अक्टूबर 21 -- दिवाली के त्योहार के बीच मुंबई में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में भारी गिरावट आई और मंगलवार को यह 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया।
विशेषज्ञों के अनुसार 10 अक्टूबर को मानसून की विदाई के बाद से शहर में यह सबसे खराब वायु गुणवत्ता है।
गौरतलब है कि 0-50 के बीच का एक्यूआई अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 गंभीर माना जाता है।
शहर के कई हिस्सों में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह पांच बजे आईकोलाबा स्टेशन पर वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने 341 का उच्चतम स्तर दिखाया। नंददीप गार्डन-बांद्रा ट्रैफिक जंक्शन (313), बापिस्टा गार्डन मझगांव (305) में भी सुबह के समय एक्यूआई 'बेहद खराब' दर्ज किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित