भोपाल , अक्टूबर 30 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कहा कि पहली बार अक्टूबर के महीने में विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति आ रही है और इस तरह दीपावली और देव दीपावली के बीच आज ही विद्यार्थियों की दीपावली मन गई है।

डॉ यादव ने यहां राज्यस्तरीय समारोह में सिंगल क्लिक के माध्यम से 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 300 करोड़ रूपये से अधिक की राशि का अंतरण किया।

मुख्यमंत्री ने समेकित छात्रवृत्ति योजना कार्यक्रम में कहा कि सरकार विद्यार्थियों के लिए सब कुछ करने को तैयार है। प्रदेश के बच्चे पढ़े-लिखे और आगे बढ़े। इनको खुश देखकर आनंद आता है। बच्चों का जीवन मंगलमय और आनंदमय हो, आप पढ़ो लिखो और आगे बढ़ो।

उन्होंने कहा कि संदीपनी विद्यालयों के माध्यम से देश में सबसे अच्छे विद्यालय अगर बने हैं तो मध्यप्रदेश सरकार के प्राइमरी, मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूल बने हैं। हमारे बच्चे, डॉक्टर, वकील और इंजीनियर बनने के साथ-साथ उद्यमी भी बने।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली और देव दिवाली के बीच यह विद्यार्थियों की दीपावली है। अभी तक छठी और नौवीं के लगभग 1 करोड़ विद्यार्थियों को साइकिलें दी गई है। पहले छात्रवृत्ति अप्रैल तक मिलती थी जब सत्र समाप्त हो जाए, पहली बार अक्टूबर के महीने में छात्रवृत्ति आपके खाते में आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित