नयी दिल्ली , नवंबर 25 -- उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने राज्य के पूर्व मंत्री तथा उत्तराखंड क्रांति दल के नेता दिवाकर भट्ट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री प्रताप ने श्री भट्ट के निधन को उत्तराखंड के लिए बड़ा झटका बताया और कहा कि दिवाकर भट्ट का नाम लिए बिना उत्तराखंड आंदोलन का इतिहास अधूरा है। उन्होंने कहा कि वह अपने समय के बेजोड़ नेता थे जिन्होंने राज्य गठन की लड़ाई को निजी स्वार्थ से ऊपर रखा और राज्य निर्माण आंदोलन को नयी दिशा दी।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन में उनका योगदान अविस्मरणीय हैं। राज्य निर्माण के लिए कई बार और लम्बी भूख हड़तालें करने वाले दिवाकर भट्ट ने राज्य के विभिन्न अंचलों का मीलों चलकर दौरा किया। उन्होंने राज्य गठन के लिए जनता में जो चेतना जगायी उसे भुलाया नहीं जा सकता है।
कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार से देहरादून और गैरसेंण में उनकी मूर्ति लगाने की मांग की और कहा कि उनकी बीमारी के दिनों राज्य सरकार ने उनकी उपेक्षा की है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसके लिये माफी मांगनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित