चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 07 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में दिवंगत शिक्षिका की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर ने जिले में नया इतिहास बनाया जिसमें 1357 यूनिट रक्तदान हुआ।

शिविर आयोजक दिवंगत शिक्षिका सावित्री त्यागी के पुत्र गौरव त्यागी ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना काल में उनकी माताजी की मृत्यु के बाद से ही वह उनकी पुण्य तिथी सात नवम्बर को लगातार चार वर्ष से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। आज आयोजित शिविर में जिले में अब तक के सभी कीर्तिमान भंग हो गये और शाम तक कुल 1357 यूनिट रक्तदान हुआ। अब तक सर्वाधिक रक्तदान का कीर्तिमान कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जन्मदिन पर बना था तब करीब 1150 यूनिट रक्तदान हुआ था।

शिविर में उदयपुर और चित्तौड़गढ़ के राजकीय चिकित्सालय के साथ दो निजी ब्लड बैंक के कार्मिकों की सेवाएं रहीं। शिविर में युवाओं ने बढ चढकर रक्तदान किया जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल थीं। जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी सहित जिला मुख्यालय के कई अधिकारी एवं भाजपा कांग्रेस के नेता, जनप्रतिनिधि शिविर में मौजूद थे जो इस कीर्तिमान के साक्षी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित