फिरोजाबाद , अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर जन सुविधा के लिए बनाये जा रहे फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गुरुवार देर रात शटरिंग टूट जाने के कारण नीचे गिर गया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने फिलहाल पांच मजदूरों के मलबे से बाहर निकाल कर निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की पुष्टि की है इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि गुरुवार रात के करीब नौ बजे टूंडला रेलवे स्टेशन के समीप दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के ऊपर एक जन सुविधा के लिए शोभाराम आहता के पास बनाए जा रहे ओवर ब्रिज की शटरिंग गुरुवार को लगाई जा रही थी। रात में शटरिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी, जिसकी वजह से मौके पर मौजूद कई मजदूर उसके मलबे में दब गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित