जौनपुर , नवम्बर 11 -- दिल्ली में सोमवार की शाम हुए भीषण बम विस्फोट की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए छात्र संघर्ष मोर्चा जौनपुर के सदस्यों ने मंगलवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में कैंडल मार्च निकाला।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना मानवता को झकझोर देने वाली है। ऐसे समय में देश को एकजुट रहकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।
इस अवसर पर छात्र नेता दिव्यांशु सिंह, साईं राम यादव, अनुपम प्रजापति, सोनू पटेल, सिद्धार्थ जायसवाल, साईं प्रसाद यादव, अंकित पाल, कन्हैया यादव, विपुल मिश्रा सहित तमाम छात्र उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित