नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने एक त्वरित कार्रवाई करते हुए एक यात्री से 170 ग्राम सोना ज़ब्त किया है।

यह कार्रवाई एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-996 से दुबई से आए एक भारतीय यात्री के खिलाफ की गई। सूत्रों के अनुसार, अधिकारी विमान के गेट से ही यात्री का पीछा कर रहे थे। जब वह ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तो उसे रोक लिया गया।

उसके सामान के एक्स-रे स्कैन के दौरान, एक संदिग्ध छवि दिखाई देने पर गहन तलाशी ली गई। जांच में पता चला कि यात्री ने प्लास्टिक की पानी की बोतल के ढक्कन के नीचे एक गोल सोने की डिस्क को बड़ी ही चतुराई से छिपा रखा था। तौलने पर सोना लगभग 170 ग्राम निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित